’’देवास जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर आयोजित कर न्यायिक कर्मचारीगण के ड्राईविंग लायसेंस बनवाए गए‘‘
– मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री योगेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्रीमती निहारिका सिंह एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी देवास श्रीमती शक्ति रावत द्वारा जिला परिवहन कार्यालय देवास के सहयोग से न्यायालय के कर्मचारियों के लिए शिविर आयोजित कर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाये गये।
शिविर में श्रीमती सिंह ने यातायात के नियमों, मोटर व्हीकल एक्ट, बीमा एवं अन्य कानूनी जानकारी दी तथा कहा कि हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। शिविर में न्यायाधीश श्रीमती वर्षा भाटी, परिवहन कार्यालय के श्री रमनकुमार, न्यायिक कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
