सरकार का फैसला नेमावर हत्याकांड के आरोपियों को दी जाएगी फांसी
*देवास ब्रेकिंग* -*मंत्री कमल पटेल का बड़ा बयान*, दोषियों को दिलाई जायेंगी फांसी की सजा, नेमावर हत्याकांड मामले में दिया मंत्री पटेल ने बयान, पीड़ित परिवार से मिलने नेमावर पहुँचे थे मंत्री पटेल, सरकार के पहले मंत्री हैं जो पहुँचे थे नेमावर, उन्होंने कहां परिवार को दिलाया जाएगा न्याय, सरकार का फैसला दोषियों को दिलाई जाएंगी फांसी की सजा, यह अपराध बहुत ही जघन्य अपराध हैं,
