एक ईमानदार सेवाभावी डॉ. एस एस डगांवकर नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल से हुए सेवानिवृत्त -चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ ने स्वागत कर दी विदाई

देवास। जिला चिकित्सालय में पदस्थ ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. एस एस डगांवकर अपनी अलग पहचान से पहचाने जाते हैं। सामान्य व्यक्तित्व के धनी, मिलनसार, खुशमिजाज, चेहरे पर हर समय मुस्कान बिखरने वाले, ना कोई छोटा, ना कोई बड़ा सबका सम्मान करने वाले चिकित्सकीय क्षेत्र में डॉ. एस एस डगांवकर को सभी लोग जानते हैं जब भी स्वास्थ्य से संबंधित किसी को कोई समस्या होती है तो परामर्श, उपचार से लेकर अन्य सलाह उनसे ली जाती है। चिकित्सा क्षेत्र के वह ऐसे जाने-माने डॉक्टर थे जिनका उद्देश्य ही केवल सेवा और सेवा है। आज के समय में जब चिकित्सा क्षेत्र में केवल अर्थ के लिए ज्यादा चिकित्सकों का रुझान रहता है ऐसे समय में गरीब वर्ग के लिए मसीहा बनकर उनके बीच लोकप्रिय है डॉक्टर डगावकर । देवास जिला चिकित्सालय में इनके द्वारा रोगी कल्याण समिति समिति के माध्यम से कई विकास कार्य कराने के साथ कई संसाधन जो महानगरों में उपलब्ध है वह देवास में उपलब्ध कराएं ऐसे चिकित्सक का आम जनता में गरीब वर्ग में ही नहीं चिकित्सा क्षेत्र में भी एक अलग नाम हो गया सभी चिकित्सक व स्टाफ इनको इनकी ईमानदारी के करण इनसे विशेष लगाव रखता है। अभी खासकर कोरोना आपदा में जब खासकर गले और सांस की प्रॉब्लम के प्रकरण ज्यादा आ रहे थे तब दिन-रात इन्होंने अपनी जान की परवाह न कर सेवा दी यहां तक की चिकित्सालय में सेवा देने के बाद घर पर फोन पर भी वे परामर्श देते रहे कोरोना में इनकी सेवा बेमिसाल रही।
सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय में पदस्थ ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. डगांवकर एवं छितु जी पेमाल 30 जून को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त अवसर पर चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ ने उनका भव्य स्वागत किया एवं विदाई दी। डॉ. डगांवकर सन 1991 में जिला चिकित्सालय में पदस्थ हुए सेवा कार्य के दौरान कई उच्च पदों पर कार्य किया। जिला चिकित्सालय में जिला प्रशिक्षण अधिकारी, आरएमओ, नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत जिला कार्यक्रम प्रबंधक, कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान प्रभावी नियंत्रण के लिए इन्हें किल कोरोना अभियान का नोडल ऑफिसर एवं कोविड-19 अस्पताल प्रभारी नियुक्त किया। कार्य के दौरान उनका व्यवहार अधिकारी, कर्मचारियों एवं अन्य नागरिकों के प्रति विनम्र स्वभाव में हमेशा रहा सेवाकाल के दौरान उन्हें कई अवसरों पर सम्मानित किया गया। डॉ. डंगावकर ने इसके लिए सभी को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहां की कोविड-19 महामारी के दौरान उनके बीच में कार्य करने वाले कई कर्मचारी आज उनके बीच नहीं है जोकि अत्यंत दुखद है उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयीं। संचालन डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने किया एवं आभार तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने माना। इस अवसर पर डॉ. आरके सक्सेना, डॉ. एमएस गौसर, डॉ. शैवेन्द्र मिश्रा, डॉ. आरके शर्मा, डॉ. एचएस राणा, गोपाल कटारे, अवनीश श्रीवास्तव, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सुरेश शिंदे, जगदीश तंवर सहित जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, विशेषज्ञ नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, ऑफिस स्टाफ एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

You may have missed