मप्र पटवारी संघ ने सौपा तहसीलदार को ज्ञाप

देवास। मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार को तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया। संघ ने प्रदेश आव्हान पर विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार पूनम तोमर को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, भोपाल आयुक्त, राजस्व मंत्री, प्रमुख सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। पटवारी संघ के तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि हमारी कई वर्षों से लंबित मांगे पटवारियों को ग्रेड पे 2800 करते हुए समयमान वेतनमान विसंगति को दूर किया जाए। पटवारियों की गृह जिले में ही पदस्थापना की जाए। नवीन पटवारियों की भर्ती में सीपीसीटी की अनिवार्यता को समाप्त की जाए आदि अन्य मांगे शामिल है। वर्षो से चली आ रही मांगों का समय रहते निराकरण नही हुआ तो 10 अगस्त हम सभी पटवारी अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर जाएंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

You may have missed