40 साल की सेवा के बाद हुए सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक रतनलाल सोलंकी -प्रधान अध्यापक सोलंकी का कार्य व्यवहार अनुकरणीय रहा -रामपुरा के प्रधान अध्यापक रतनलाल सोलंकी को सेवानिवत्ति पर दी विदाई

उदयनगर। प्रधान अध्यापक सोलंकी की शिक्षा शैली और उनका कार्य व्यवहार अनुकरणीय रहा है। वे हमारे मार्गदर्शक हैं। ये विदाई प्रक्रिया का हिस्सा है। उम्मीद है कि आपका मार्गदर्शन हमें समय समय पर मिलता रहेगा। यह बातें बालक हायर सेकंडरी स्कूल उदयनगर के प्राचार्य गोविंदसिंह कनासिया ने प्रधान अध्यापक रतनलाल सोलंकी के विदाई समारोह में कही। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक गिरिजेंद्र सिंह वर्मा ने कहा कि रतनलाल सोलंकी हमें भी शिक्षा दी है। उन्होंने अपने सेवा कार्याकाल के दौरान अनुशासन के साथ स्कूल संचालित किया। जिससे हमें शिक्षा और प्रेरिणा मिली। इस आयोजन में कई ऐसे शिक्षक हैं जो उनके स्टूडेंट भी रहे हैं। सोलंकी ने सिमित संसाधनों में सर्वोत्तम किया। प्रधान अध्यापक सोलंकी 40 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए। उदयनगर संकुल के शिक्षकों की टीम ने साफा बांधकर शॉल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। प्राचार्य राकेश कन्नौजे, वरिष्ठ शिक्षक सीताराम मालवीय, शिक्षक सुरेंद्र वर्मा, ईश्वर चौकसे, राधेश्याम पसाया, भारत किराड़े ने पुष्पमाला पहनकर उनका स्वागत किया। सोलंकी ने रामपुरा गांव के प्राथमिक स्कूल में करीब 35 साल तक अपनी उत्कृष्ट सेवा दी। इस दौरान शिक्षक संजय शर्मा, नीलेश पटेल, देवेंद्र राठौड़, मनीष सोलंकी, विशाल सोलंकी, विकास चौहान सहित अन्य मौजूद थे। सम्मान समारोह के बाद स्कूल के स्टाफ ने उन्हें ढोल ढमाके साथ घर छोड़ा।

You may have missed