*ग्राम आगरोद तहसील टोंक खुर्द बना जिले का पहला शत प्रतिशत टीकाकरण वाला गांव*

कुंवर राहुल सिंह मकवाना जिला महामंत्री भाजयुमो देवास ने बताया की दिनांक 15 जून 2021 को ग्राम आगरोद को टीकाकरण के लिए चुना गया जिसमें ग्रामीण जनों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया एवं कुछ लोग जो टीका नहीं लगवा रहे थे उन्हें हमारी युवा टीम एवं मोरध्वज सिंह मकवाना, सरपंच बलवान मकवाना, मंत्री बबलू पटेल, एवं सचिव गुलाब सिंह मकवाना अर्जुन मकवाना, गजराज मकवाना एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा समझाया गया एवं टीके के लिए जो भ्रांति उनके मन में थी उसे दूर कर उन्हें टीकाकरण करवाया गया, साथ ही इस पूरे टीकाकरण अभियान में हमें प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला, एसडीएम मैडम, तहसीलदार टोंक खुर्द, जनपद सीईओ टोंक खुर्द, एवं बीएमओ टोंक खुर्द, ने अपना पूरा समय आगरोद में दिया एवं शाम 6:00 बजे बाद जो लोग छूट गए उनके लिए डोर टू डोर जाकर टीकाकरण किया गया। श्री मकवाना एवं समस्त ग्रामीण जन मेहनत से ही गांव आगरोद मैं सत प्रतिशत टीकाकरण हो पाया। प्रशासन के सहयोग के लिए ग्रामीण जन उनके आभारी है।

You may have missed