असिस्टेंट प्रोफेसरों की स्थाई भर्ती कराने उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव जी को सौंपा गया ज्ञापन

भोपल – नेट/सेट एवं पीएचडी धारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव को ज्ञापन-पत्र सौंपकर प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर स्थाई भर्ती की मांग की है,ज्ञापन-पत्र में अतिथि विद्वानों की भर्ती प्रक्रिया में नेट/सेट अथवा पीएचडी धारियों को प्रथम वरीयता दिलाने की मांग भी की गई है
ज्ञात हो कि वर्तमान समय में प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के हजारों पद रिक्त हैं जिन पर अतिथि विद्वान अभी कार्यरत हैं ! ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि स्थाई सहायक प्राध्यापक की भर्ती हो चाहे अतिथि विद्वानों की भर्ती हो नेट/ सेट/पी.एचडी धारियों को ही प्रथम वरीयता मिलना चाहिए शासकीय महाविद्यालय में अभी वर्तमान समय में कई अतिथि विद्वान सिर्फ स्नातकोत्तर डिग्री के आधार पर ही अध्यापन का कार्य कर रहे हैं जबकि नेट/ सेट /पीएचडी धारी सड़कों पर बेरोज़गार घूम रहे हैं !

पिछली भर्ती एमपी पीएससी के माध्यम से वर्ष 2017 में हुई थी ! जिसके बाद से स्थाई भर्ती के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं हुआ है जबकि कुछ दिन पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जी ने सागर में एक कार्यक्रम के दौरान 10,000 प्रोफेसरों की भर्ती की बात कही थी परंतु अभी तक विज्ञप्ति जारी न होने से अभ्यर्थियों में आक्रोश दिखाई दे रहा है !
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से रणजीत गौर,अनिकेश पांडे,मनोज सिंह,सुरेंद्र त्रिपाठी, ज्ञान सिंह यादव,आनंद प्रताप,अरुण कुमार
रणधीरआठ्या, डॉ.पी.एन.देवले आदि शामिल रहे !

You may have missed