कोरोना महामारी ने हमें पर्यावरण व वनो महत्व बता दिया है। राजानी ब्लॉक कांग्रेस ने किया पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण

देवास = 5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इम्तियाज शेख भल्लू के नेतृत्व में मीठा तालाब स्थित सामाजिक न्याय परिसर के मंदिर प्रांगण में फूलों के एवं विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कोरोना संक्रमण के प्रोटोकाल के तहत किया गया इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि कोरोना संक्रमण ने हमें पर्यावरण एवं वनों का महत्व बता दिया है आज पेड़ पौधों की कितनी ज्यादा आवश्यकता है ऑक्सीजन की कमी के चलते कई लोगों को अपनी जान गवाना पड़ी समय रहते हमें जागना होगा और अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को शुद्ध बनाना होगा यही आज की महती आवश्यकता है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शौकत हुसैन वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री सुधीर शर्मा भगवान सिंह चावड़ा विक्रम पटेल अजीत भल्ला विशेष रूप से उपस्थित थे । पश्चात कांग्रेस जनों ने मीठा तालाब का भी अवलोकन किया एवं निगम कमिश्नर विशाल सिंह चौहान से अनुरोध किया कि वे पर्यावरण को देखते हुए शहर के एकमात्र सबसे बड़े तालाब की शीघ्र ही साफ सफाई करवाएं एवं उसके आसपास बृहद स्तर पर पौधारोपण कराएं जिससे तालाब की पाल के कटाव को रोका जा सके साथ ही 12 महीने पानी को सहेज के भी रखा जा सके । इस अवसर पर कांग्रेस नेता नरेंद्र यादव श्रीराम कुमावत लल्ला संतोष मोदी जाकिर उल्ला मनोज हैतावल इरशाद शेख पंकज वर्मा प्रमोद सुमन चंद्रपाल सिंह सोलंकी हमुद हाशमी संजय पाटिल हिम्मत सिंह चावड़ा मनोज सांगते उपस्थित थे ।

You may have missed