विभिन्न मांगों को लेकर मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

देवास। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश आव्हान पर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम उप प्रांताध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शिंदे के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन करते हुए तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने बताया कि हम स्वास्थ्यकर्मी कोविड़ -19 के बचाव, नियंत्रण एवं उपचार हेतु अपने व परिवार की जान को जोखिम में डालकर दिन रात निस्वार्थ समर्पित रूप से सेवाए दे रहे है। ड्यूटी के दौरान कई कोरोना योद्धा पॉजिटिव होने के बाद वीरगति को प्राप्त हो गए, किंतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोविड 19 में जो वीरगति को प्राप्त हुए परिवारों को शासन द्वारा प्रोत्साहन स्वरुप लागू योजना मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का त्वरित लाभ नहीं मिल पा रहा है। अन्य समस्त शासकीय सेवकों को अनुग्रह योजना भी लागू की गई है, जिसका लाभ भी त्वरित नही दिया जा रहा है। संघ के कर्मचारियों ने मांग की है कि कोविड 19 योद्धाओ को प्रोत्साहन स्वरूप वीरगति को प्राप्त हुए योद्धा के परिवारों को उपरोक्त योजनाओं का लाभ तत्काल दिया जाए तथा वीरगति को प्राप्त हुए कोविड-19 योद्धाओ का पुलिस विभाग के योद्धा के समान ही अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाए। इस हेतु त्वरित कारवाई करने हेतु संबंधितो को आदेश प्रसारित करे जाए। ज्ञापन के दौरान जिला सचिव महेष नरवले, महिला मोर्चा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जूड़ी वर्गीस, सचिव राखि षिंदे, राकेष कलेषरिया, जगदीष तंवर आदि उपस्थित थे।

You may have missed