*विकलांग बल जिला इकाई श्योपुर ने जिलाधीश के नाम पेंशन को लेकर तहसीलदार को सौपा ज्ञापन*
श्योपुर विकलांग बल मध्यप्रदेश जिला इकाई श्योपुर द्वारा आज विकलांग पेंशन और वृद्ध पेंशन को लेकर जिलाधीश राकेश कुमार श्रीवास्तव के नाम तहसीलदार रजनी बघेल को चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा है जिसमें विकलांगजनों एवं वृद्ध पेंशन समय पर न मिलने के कारण बेंको में विकलांगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है श्योपुर जिले में कई ऐसे विकलांगजन एवं वृद्धजन है जिनकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन आज तक जारी नही हुई है और जिन विकलांग हितग्राही को पेंशन मिलती है यह भी उन्हें समय पर नही मिल रही है जिसमें कोविड 19 को विकलांगों एवं वृद्ध अवस्था वाले हितग्राहियो का एक सहारा पेंशन ही है वो भी उन्हें समय पर नही मिलती है तो भारी समस्याओ का सामना व दो रोटी खाने का भी संकट हो जाता है विकलांग बल मध्यप्रदेश जिला इकाई श्योपुर माननीय जिलाधीश महोदय से विशेष निवेदन करता है की बेंको में किसानों की भीड़ अधिक होने के कारण बैंक विकलांगों को पेंशन वितरित नही कर रही है बेंको द्वारा हमें दो दिन चिन्हित करके कोविड 19 के संकट में समय पर पेंशन दी जाये! बेंको में विकलांग पेंशन हर माह की दिनांक 5 से 15 तारीख के बीच में ही पेंशन का भुगतान किया जाये! बेंको में विकलांग जन एवं वृद्धजन का अलग से एक काउंटर हो जिससे विकलांगों को पेंशन जल्दी मिल जाये क्योंकि अधिकतर देखा गया है की बैंक में विकलांग भाई बहन सुबह 10 बजे पेंशन लेने जाते है तो बेंको द्वारा उन्हें शाम 4 बजे तक पेंशन प्रदान की जाती है! कोविड 19 के समय में विकलांगों एवं वृद्धजनों को पेंशन राजस्थान राज्य की तरह सभी हितग्राहियो को पेंशन पोस्ट ऑफिस के माध्यम से घर पर भेजी जाये जिससे बेंको में होने वाली असुविधा से भी बचा जाये व संक्रमण का भी डर न हो! अतः श्रीमान जी से विकलांग बल मध्यप्रदेश जिला इकाई श्योपुर आपसे विशेष निवेदन करता है कि विकलांगजनों की पेंशन सम्बन्धी समस्याओ का जल्द से जल्द धरातल स्तर पर निराकरण करने की कार्यवाही की जाये! विकलांग हित में ज्ञापन देने वाले विकलांग बल मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद पाठक, चम्बल संभागीय सचिव अफसार अहमद, श्योपुर जिलाध्यक्ष किशन खंडेलवाल मौजूद रहे!
