सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री सेम्बरकर का अभिनंदन किया

देवास। म प्र वन कर्मचारी संघ द्वारा वन विभाग में सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी के पद पर पदस्थ राधेश्याम सेम्बरकर के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में वन कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा शॉल, श्रीफल व पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया। श्री सेम्बरकर ने अपने कार्यकाल के दौरान वनों की सुरक्षा के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किये गए। उन्होंने कहा मुझे सेवाकाल के समय वन कर्मचारियों,एवं अधिकारियों का हमेशा सहयोग मिला जिससे में लंबे समय तक कार्यकाल पूर्ण होने तक निर्विवाद रूप से सेवा करता रहा। उन सभी साथियों का में आभारी हूँ। उपस्थित कर्मचारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य व स्वास्थ्य की कामना की।इस अवसर पर वन कर्मचारी संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह,सम्भागीय उपाध्यक्ष हेमराज गोखले, जिला उपाध्यक्ष सुरेश भारती, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रियंका मिश्रा, मंजरी ताम्रकार,मंजू मालवीय, कमला तिलहाडिया,प्रीतम सिंह बघेल,अमित नवीन,अमित कुशवाह, चरण योगी,राकेश मालवीय,कमल परमार,रविन्द्र सोनी आदि उपस्थित थे।

You may have missed