‘सत्य साधक’ पत्रकारों को पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं

————————-
आज पत्रकारिता दिवस है…इसलिए यह कहा जाए कि, यह पत्रकारों का दिवस है…मैं यह मानता हूं कि पत्रकारिता ‘पांचवां वेद’ भी है…और पत्रकार उसका जिज्ञासु और जागरूक अध्येता है…इस तरह से वह निरंतर ‘सत्य’ का ‘साधक’ है…और फिर इसके जरिए वह ज्ञान-विज्ञान के नये आयामों का अध्ययन और सृजन करता है…और उससे हासिल रोशनी से समाज में व्याप्त अंधेरों को दुनिया के सामने लाने के लिए हर क्षण उद्दत होता है…वह जो देखता है, उसको जस का तस निर्विकार भाव से बिना राग-द्वेष समाज के सामने रख देता है…ऐसे गुणीजन सुधी पत्रकारों को मेरा नमन…और पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…।

-महेश दीक्षित,
संपादक, दैनिक अमृत दर्शन/ राष्ट्रीय अध्यक्ष, जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन।

You may have missed