अब आमजन के लिये खास सुविधा , नगर निगम ने जारी किया गूगल फार्म, फार्म भरकर चुनिंदा स्थान पर लगवा सकेंगे वैक्सीन

देवास। जिला एवं निगम व स्वास्थ्य विभाग प्रशासन द्वारा 45 वर्ष से ऊपर के आम नागरिकों को लगाए जा रहे वैक्सीनेशन टीकाकरण में एक और सुविधा देवास के आम नागरिकों को दे रहे हैं। जिसमें आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने बताया निगम द्वारा एक गूगल फार्म जारी किया है, जो वार्ड क्राइसिस मैनेजमेंट टीम को दिया गया है। वार्ड क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के सदस्यों के द्वारा गूगल फार्म के द्वारा आवेदन कर वार्डों में किसी भी एक चुनिंदा स्थान पर 45 वर्ष के ऊपर के आम नागरिकों को टिका लगवा सकते हैं। इस गूगल फॉर्म के जरिए इच्छुक व्यक्ति अपनी जानकारी इसमें भर कर देवें इस प्रकार से लगभग 20 से 25 लोगों की संख्या उपलब्ध होने पर उस स्थान पर कैम्प लगाकर टीकाकरण टीम द्वारा उन सभी व्यक्तियों को उसी स्थान पर जाकर टीका लगाएगी। आयुक्त ने यह भी बताया कि 45 वर्ष के ऊपर के सभी व्यक्ति जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है वह टीका अवश्य लगवावे तथा इस टीकाकरण अभियान का हिस्सा बने।

You may have missed