भाजपा अजा मोर्चा आज करेगा रक्तदान
देवास। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। अजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमल अहिरवार ने बताया कि 30 मई को सुबह 11 बजे स्थानीय भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल के नेतृत्व में उक्त शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होकर रक्तदान करेंगे। साथ ही इस अवसर पर कोविड-19 से दिवंगत हुए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी। अहिरवार ने शिविर में भाग लेकर रक्तदान करने तथा श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने की अपील की है।
