पंडित नेहरू की पहचान एक अंतरराष्ट्रीय नायक के रूप में हुई । कांग्रेस शहर कांग्रेस ने मनाई 27 मई पंडित नेहरू की पुण्यतिथि ।।
देवास = 15 अगस्त 1947 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में जब पंडित जवाहरलाल नेहरू ने शपथ ली तब उनके सामने पिछड़ा अशिक्षित गरीब भारत था लेकिन उन्होंने अपनी सूझबूझ से बहुत कम समय में वह कर दिखाया जिससे उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता और अंतरराष्ट्रीय जगत में एक नायक के रूप में पहचाना जाने लगा उक्त विचार पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर जवाहर चौक स्थित विक्रम सभा भवन के प्रांगण में लगी उनकी प्रतिमा पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहे । इसी के साथ कहा कि अब हमें एक ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है जो पंडित नेहरू के समान काम करते हुए इस देश में इतनी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करा दें कि आने वाले समय में कोई भी देशवासी यह नहीं कह सके कि उसे पर्याप्त इलाज नहीं मिला , दवाइयां नहीं मिली । इस महामारी ने वर्तमान नेतृत्व की कार्य क्षमता की पोल खोल कर रख दी है आज देश ही नहीं पूरे विश्व में स्वास्थ्य के प्रति हमारी कमजोरी उजागर हुई है जो ठीक नहीं है। इसी के साथ कांग्रेस नेता अजीत भल्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किए सर्वप्रथम काग्रेस नेता पोपसिंह परिहार एवं ब्लॉक अध्यक्ष रोहित शर्मा ने पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया वहीं उपस्थित कांग्रेस जनों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया व आभार ब्लॉक अध्यक्ष इम्तियाज शेख़ भल्लू ने माना। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शौकत हुसैन नजर शेख नरेंद्र यादव संतोष मोदी दिग्विजय सिंह झाला कमल मुकाती राहुल पवार नौशाद पठान इरफान कुरैशी प्रमोद सुमन संजय गोटानी विजय चौहान आबिद कुरैशी जय प्रकाश मालवीय दुष्यंत पांचाल दीपेश हारोड़े मेहरबान सिंह काके बेदी गुल्लू मंगानी उपस्थित थे।
—
