शहर एवं जिला सेवादल ने दिया बिजली बिल माफी को लेकर कलेक्टर श्री शुक्ला को ज्ञापन

देवास = लॉकडाउन के दौरान पिछले तीन माह सारे व्यापार-व्यवसाय पूरी तरह से बंद पड़े हैं रोज कमाने खाने वालों के पास काम नहीं है आर्थिक परेशानी एवं कोरोनावायरस जैसी घातक बीमारी का सामना कर रहे जनमानस के पास जीवन यापन के लिए पैसा नहीं है ऐसी स्थिति में विद्युत मंडल के द्वारा लगातार लोगों को बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं । मार्च-अप्रैल मई तीन माह के बिजली के बिलों को माफ करने को लेकर आज सेवादल के जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह दरबार एवं शहर अध्यक्ष राधा किशन सोलंकी ने कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला से भेंट की एवं उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की के प्रदेश सरकार के द्वारा कोरना की दूसरी लहर के दौरान अनेक ऐसी घोषणाएं की जा रही है जिससे लोगों को लाभ मिले इस ज्ञापन के माध्यम से हमारा अनुरोध है कि पिछले तीन माह के बिजली के बिलों को माफ किया जाए एवं लोगों को राहत प्रदान की जाए। इस अवसर सेवादल के गुलाब सिंह ,अनिल सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सेवा दल के चार साथियों ने ही कलेक्टर श्री शुक्ला से भेंट की एवं उन से भी अनुरोध किया कि आप भी अपने स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री जी को जन भावना से अवगत करवा दें एवं बिजली बिलों को माफ करने के संदर्भ में हमारी बात उन तक पहुंचा दें।