जिलेभर के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हड़ताल के दौरान शहीद कर्मियों को दी श्रद्धांजलि
देवास। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी दो मुख्य मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन पर है। संघ के जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कर्मचारियों द्वारा आंदोलन के पांचवे दिन 21 मई को पूरे प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी जो कोरोना महामारी में शहीद हुए साथियों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम निर्धारित था, जिसके अंतर्गत कन्नौद, बागली, कांटाफोड़, सतवास, देवास, सोनकच्छ, बरोठा, हाटपीपल्या, खातेगांव, नेमावर, उदयनगर, टोंकखुर्द सहित अन्य जगहों पर अस्पतालों में संविदा स्वास्थ्य एवं नियमित कर्मचारियों ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में कार्यरत कोरोना के कारण शहीद हुई डाॅक्टर खदीजा शेख के चित्र पर माल्यार्पण कर, कैण्डल जलाकर व दो मिनिट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की एवं कोरोना योद्धा घोषित किए जाने की मांग प्रषासन से की। श्री गुर्जर ने बताया कि हमारी मांग है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 5 जून 2018 को पारित की गई नीति के अनुसार नियमित कर्मचारियों के समकक्ष 90 प्रतिशत वेतन दिया जाए। निष्कासित साथियों एवम् सपोर्ट स्टाफ साथी जो आउटसोर्स एजेंसी में कर दिए गए हैं, उन्हें तत्काल एनएचएम में वापस लिया जाए। 22 मई को संविदाकर्मी जनता के बीच जाकर अपने सुरक्षित भविष्य के लिए भीख मांगकर जनता से गुहार लगाएंगे। जो राशि एकत्रित होगी, उसे शहीदों के परिजन को दी जायेगी और साथ ही काले गुब्बारे छोड़े जायेंगे। उसके बाद भी मांगे पूरी नही होती है तो 24 मई से प्रदेश के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।
