देवास जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने वेक्सिनेशन के लिए दिया ज्ञापन
देवास। देवास जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने आल इंडिया आर्गनाइजेशन आॅफ केमिस्ट एसोसिएषन के देशव्यापी आव्हान पर जिलाधीश को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि ऑल इंडिया आर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट जो कि भारत के सभी 9.40 लाख केमिस्टों का देश व्यापारी संगठन है ने अपने सदस्यों के हितों के संरक्षण हेतु देश के समस्त व्यापारियों के साथ साथ लॉक डाउन में शामिल होने का विचार विमर्श किया है। देश के समस्त 9.40 लाख सदस्यों की संस्था के अध्यक्ष जे.एस.शिंदे ओर महासचिव राजीव सिंघल ने बताया कि देश का प्रत्येक केमिस्ट तमाम खतरों के बावजूद भी देश की पीडित मानवता की सेवा दवा की निरंतरता उपलब्ध करवा रहे हैं और देश के समस्त दवा विक्रेताओं का महत्व डॉक्टर, नर्स, हास्पिटल, स्टाफ और सफाई कर्मचारियों से कोई कम नहीं आंका जा सकता क्योंकि वे तमाम लाक डाउन और अनेक प्रतिबंधों के बावजूद भी सभी प्रकार के खतरों से रूबरू होते हुए मैदान में डटे हुए हैं किंतु आज तक सरकार ने अनेकानेक ज्ञापनों के बावजूद भी न तो आज तक दवा विक्रेताओं, फार्मासिस्टों को कोविड वारियर घोषित किया है न ही उन्हेें वेक्सिनेशन में प्राथमिकता प्रदान की गयी है जबकि गत वर्ष से आज तक देश में लगभग 650 से अधिक दवा विक्रे ता पीडित मानवता की सेवा करते करते कोविड का शिकार बनकर शहीद भी हो गए हैं आज सरकार ने दवा विक्रेताओं के प्रति नकारात्मक रवैये से देश के समस्त 9.40 लाख दवा व्यापारियों में भारी रोष है । दवा विक्रेताध् फार्मासिस्ट और उनका स्टाफ सदैव ही मरीजों एवं उनके परिजनों को दवा देते समय संपर्क में है उस खतरे की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। संस्था ने बताया कि दवा विक्रेेता होने के बावजूद भी हमारे पवरिजनों को रेमडिसिविर ओर टोसीजुमेब की जरूरत हुई तो शासन के नियमों के अधीन हमें इंजेक्शन नहीं मिले इसमें भी कई केमिस्ट भगवान को प्यारे हो गए अब यही हाल अम्फेटरोसिन का हो रहा है जहां हम सरकार केे तमाम प्रतिबंधों के बावजूद अपने परिजनों को यह उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं। अध्यक्ष जे.एस. शिंदे और महासचिव राजीव सिंघल ने बताया कि चूंकि हम जन स्वास्थ्य रक्षक दवा विक्रेता है और इस कोरोना काल में दवा की उपलब्धता बनाये रखना चाहते हैंँ। अतः हम अभी तक किसी भी बंद या लाकडाउन में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन अगर अब सरकार से आग्रह है कि उपरोक्त खतरों के बाद भी 18 वर्ष से उपर केे सभी दवा विक्रेता, फार्मासिस्ट , स्टाफ के सदस्यों को कोविड वारियर घोषित कर उनका वेक्सीनेशन तुरंत प्रारंभ किया जाए अन्यथा देश के समस्त 8.40 लाख दवा विक्रेता लॉक डाउन में अन्य व्यापारियों के साथ शामिल होने को मजबूर होंगे।
देवास जिला एसोसिएषन के अध्यक्ष आनंद कोठारी ने बताया कि ज्ञापन के पष्चात जिलाधीष चंद्रमौली शुक्ला ने कहा कि आप हमें मेडिकल प्रोप्रायटर एवं स्टाफ के नामों की सूची दे देवें जो कि 18 वर्ष से उपर है हम जल्द ही उनका टीकाकरण करवा देंगे। तथा जो 45 वर्ष से उपर हैं उनका टीकाकरण तो हम आज भी करवा सकते हैं। इस अवसर पर गिरधर गुप्ता, दिपेश गुप्ता,संदीप माधवानी, मनीष मुंदडा, दीपक आहूजा,मनीष गुप्ता आदि देवास जिला एसोसिएषन के साथी उपस्थित थे।
भवदीय
