कमलसिंह डावर उप जिला मीडिया अधिकारी को जिला मीडिया अधिकारी देवास का दिया प्रभार ————————— कोरोना आपदा में पूरे 1 वर्ष से बिना रुके बिना थके दे रहे हैं डावर अपनी इमानदारी से सेवा

——————————– देवास 18 मई 2021/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण विभाग के अंतगर्त स्वास्थ्य विभाग देवास में जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी (जिला मीडिया अधिकारी) के पद पर पदस्थ सुरेश सिंह सिसोदिया 30 अप्रैल 2021 को सेवानिवृत्त हुए। भारत शासन,मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए श्री सिसोदिया का विदाई समारोह आयोजित नही किया गया उनके सेवानिवृत्त होने पर जिले में पदस्थ उप जिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर को जिला मीडिया अधिकारी का प्रभार दिया गया है। आपके द्वारा इस विभाग में विभिन्न पदों पर रहकर 37 वर्ष 3 माह सेवाएं दी गई। आप बी. एस-सी. ,सेनेटरीइंस्पेक्टर डिप्लोमा ,एम ए (समाजशास्त्र ),पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन हेल्थ एजुकेशन, एम.बी.ए .(हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) योग्यता धारित व राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर की अनेक प्रशिक्षण प्राप्त किये। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के निरंतर 30 वर्ष तक प्रदेश महामंत्री के पद पर रहकर प्रदेश के स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों /अधिकारियों की न्यायोचित समस्याओं के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण में शासन और प्रशासन स्तर पर संघर्षरत रहकर अनेक समस्याओं का समाधान भी इनके द्वारा कराया गया। कमल सिंह डावर लगातार 1 वर्ष से बिना कोई छुट्टी लिए आमजन के लिए कोरोना अपडेट की खबर देते रहे हैं सबसे बड़ी दिनभर कार्यालय में सेवा देने के बाद सुबह पूरी जिम्मेदारी के साथ कोरोना अपडेट देते रहे हैं। आपदा के समय में लगातार बिना रुके बिना थके अपना कर्तव्य निभाने वाले कमल सिंह डावर को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने बधाई दी।

You may have missed