कोरोना वालंटियर को किट वितरण किए
देवास। जन अभियान परिषद के सदस्यों ने कोरोना वालंटियर को सुरक्षा के लिए एडीएम महेन्द्र कवचे ने किट का वितरण किया। यह सभी किट कोरोना केयर सेंटर में, जागरूकता अभियान एवं डोर टू डोर सेवा दे रहे स्वयं सेवकों को काम आयेंगे। किट में एक वालंटियर को एक टोपी, टी-शर्ट, एक गमछा, मास्क और एक सैनिटाइजर भेंट की गई। किट में मास्क और सेनिटाइजर दशमेश सोशल एंड एजुकेशनल सोसायटी की ओर से भेंट किए गए। जन अभियान परिषद के सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में मास्क का वितरण कर मास्क लगाने के लिए जागरूकता अभियान भी चला रहे है। वह वैक्सिनेषन में सहयोग कर स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग कर रहे है। 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रहे है। संक्रमण की चेन को तोड़ना है। इसलिए डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है और काफी हद तक इसे रोका है। उपस्थित वालिंटियर को अपने ग्राम, नगर, मोहल्ले की रक्षा हेतु शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर मप्र जन अभियान परिषद देवास जिला समन्वयक देवेन्द्र शर्मा, ब्लॉक समन्वयक नीलम सोनी, सन्मीत सिंह खनूजा सहित मप्र जन अभियान परिषद के वॉलिंटियर, नवांकुर, प्रस्फुटन संस्था के सदस्य उपस्थित थे। भवदीय सन्मीत खनूजा 9926719119
