संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मांगो को लेकर कलेक्टर एवं सीएमएचओं को दिया ज्ञापन

देवास। प्रदेष सहित जिलेभर के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सोमवार से अपनी दो मुख्य मांगों को लेकर आंदोलन का ऐलान कर दिया है। संघ के जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कर्मचारी अपनी मुख्य 2 मांगों को लेकर विभिन्न प्रकार से आंदोलन कर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। प्रषासन की गाईड लाईन के नियमों का पालन करते हुए सीमित संख्या में कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर एवं सीएमएचओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 5 जून 2018 को पारित की गई नीति के अनुसार नियमित कर्मचारियों के समकक्ष 90 प्रतिशत वेतन दिया जाए। निष्कासित साथियों एवम् सपोर्ट स्टाफ साथी जो आउटसोर्स एजेंसी में कर दिए गए हैं, उन्हें तत्काल एनएचएम में वापस लिया जाए। विगत दिनों जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में कार्यरत डाॅक्टर खदीजा शेख का कोरोना के कारण निधन हो गया, जिन्हें कोरोना योद्धा घोषित कर आर्थिक मदद दी जाए। यदि समय रहते मांगे पूरी नही होती है तो 24 मई से प्रदेश के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। कर्मचारियों द्वारा 18, 19, 20 मई को प्रदेश के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करायेंगे। 21 मई को पूरे प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी इस कोरोना महामारी में शहीद हुए साथियों की प्रतिमाओं पर पुष्पमाला एवं कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 22 मई को प्रदेश के संविदा कर्मी जनता के बीच जाकर अपने सुरक्षित भविष्य के लिए भीख मांगकर जनता से गुहार लगाएंगे। जो राशि एकत्रित होगी, उसे शहीदों के परिजन को दी जायेगी और साथ ही काले गुब्बारे छोड़े जायेंगे। ज्ञापन के दौरान राजेष जोषी, करण सिंह, मालवीय जी, राकेष भारद्वाज, दिनेष, रतन सिंह जामले, पवन सोनेल, संदीप मेहता, डाॅ. राजेष नागर, डाॅ. सचिन नागर आदि उपस्थित थे।