अब देवास मुक्तिधाम में मिलेगी लकड़ी कंडे के झंझट से मुक्ति ,शीघ्र बनेगा गैस शवदाह गृह संयंत्र, विधायक राजे ने 20 लाख की राशि की स्वीकृत

देवास विधायक गायत्रीराजे पंवार ने देवास मुक्तिधाम पर गैस शवदाह गृह संयंत्र स्थापित करने के लिये 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की । अब बहुत जल्द देवास मुक्तिधाम पर यह संयंत्र स्थापित होने के बाद वहां पर आने वाले शव का दाह संस्कार लकड़ी कंडे की जगह गैस होगा अब आमजन को सबसे ज्यादा मुक्तिधाम पर दिक्कत आती है तो बारिश के मौसम में लकड़ी कंडे की और अभी तो कोरोना आपदा में जब इनकी संख्या बढ़ जाती है तो लकड़ी कंडे गांव से मंगाना पढ़ रहे हैं और कहीं बाहर इतनी दिक्कत आती है कि दुखद परिस्थिति में भी परिजन इस समस्या से और परेशान हो जाते है। गैस दाह संस्कार में मुश्किल से 40 से 45 मिनट में दाह संस्कार पूरा हो जाता है और हम प्राकृतिक धरोहर को सहेजने में भी सफल होंगे क्योंकि एक व्यक्ति के दाह संस्कार में कम से कम 3 से 4 कुंटल लकड़ी लगती है और कंडे भी 70 से 100उसके बाद घास भी और अन्य सामग्री अलग अब इन सब की बचत के साथ गरीब परिवार की आर्थिक बचत भी होगी आधे से भी कम में परिजन का दाह संस्कार हो सकेगा । दाह संस्कार में अभी तक कम से कम की लकड़ी कंडे और अन्य सामग्री में 2 से ढाई हजार के लगभग लग जाते थे अब यह 1000 से 1500 में हो जाएगा । इन सबके साथ अभी जो ऑक्सीजन की समस्या आ रही है वह कटते जंगल का कारण प्रमुख है लकड़ी की बचत होगी तो प्राकृतिक धरोहर भी बची रहेगी जब हर श्मशान घाट पर गैस संयंत्र या बिजली संयंत्र लग जाएगा तो हमारे धरा हरी भरी रहेगी कम से कम पेड़ कटने से बचेंगे आने वाली पीढ़ी को तो राहत मिलेगी गैस संयंत्र और बिजली संयंत्र में गैस उचित इसलिए है कि बिजली गुल होने का भी झंझट नहीं अब देवास मुक्तिधाम पर कम से कम लकड़ी कंडे और घास की समस्या से तो मुक्ति मिलेगी जो हरी घास गौ माता के लिए पशु आहार के लिए उपयोग में आना चाहिए उसे सुखा कर यहां पर उपयोग में लिया जाता है अब वह भी बचत होगी ।देवास की संवेदनशील विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार को कोरोना आपदा में आपने विधायक निधि के महत्वपूर्ण राशि 5000000 ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट के बाद अब गैस संयंत्र के लिए 2000000 रुपए देने पर साधुवाद।

You may have missed