लगातार गरीबो की सेवा में नर्मदे युवा सेना, 25 दिनों से लगातार बाट रही भोजन के पैकेट

देवास। कोरोना संकटकाल ओर बढ़ते लॉकडाउन के बीच गरीब लोगों पर भोजन की समस्या पैदा हो गई है। ऐसे लोगो की मदद के लिए एक बार फिर नर्मदे युवा सेना आगे आई और देवास जिले में गरीबो और जरूतमद लोगो को निःशुल्क भोजन के पैकेट वितरण कर रही है। कोरोना की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नर्मदे युवा सेना पिछले 25 दिनों से लागतार सेवा कार्य मे जुटी है और जिले के अन्य अन्य क्षेत्र में जाकर गरीब व जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन के पैकेट वितरित कर रही हैं। गौरतलब है कि बीते लॉक डाउन के दौरान सबसे ज्यादा समस्या गरीबो को भोजन में आई थी गरीब लोग खाने तक से मोहताज हो गए थे ऐसे लोगों की मदद के नर्मदे युवा सेना आगे आई और गरीब और जरूरतमंद लोगों का भोजन का बीड़ा उठाया। नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि अभी तक उनके द्वारा सेकड़ो गरीब परिवारों की मदद की जा चुकी है। और आगे भी गरीब लोगों की मदद के लिए तत्पर खड़े रहेंगे। यह अभियान जब तक कोरोनाकल है तब तक सतत रूप से चलता रहेगा।