अतिथि शिक्षकों की सेवा को भी संज्ञान में ले सरकार ,

वर्षों से नियमतीकरण की मांग कर रहे अतिथि शिक्षकों की करुण रूंदन को सरकार से संवेदनशील रुख अपनाना चाहिए,अल्प वेतन पर अपना आजीविका चलाने वाला अतिथि आज korona महामारी में सरकार के साथ साथ नौनिहालों की अध्यापन कार्य में सेवा कर अपना अमूल्य योगदान किया है वर्तमान समय में शासकीय विद्यालयों में हजारों पद रिक्त पड़े है ऐसे में सरकार उनके भविष्य को सुरक्षित करने का कदम उठाए। और नियमितीकरण का तोहफा दे korona काल को देखते हुए देवास जिला से सुमंत दुबे ,संतोष चौहान ,कमल परमार कपिल मोदी ,सुनील पटेल ,अंकिता जोशी , राकेश वर्मा आदि अतिथि शिक्षक का संगठन की ओर से अनुरोध किया है।

You may have missed