सांसद फिरोजिया ने दिये सांसद निधि से तराना मे 25 ऑक्सीजन सिलेंडर
आज उज्जैन आलोट के लोकप्रिय सांसद विकास पुरुष मा श्री अनिल फिरोजिया जी ने तराना विधानसभा क्षेत्र के कायथा में पहुंचकर कोरोना संक्रमित मरीजों के उचित उपचार हेतु अपनी सांसद निधि से 25 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रशासन को प्रदान किए। इन सिलेंडर की सहायता से कायथा क्षेत्र के संक्रमित मरीजों के उपचार में सुगमता प्राप्त होगी। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री मा श्री डॉ मोहन यादव जी भाजपा जिला अध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बोर मुंडला जी ओर में ओम राजोरिया प्रदेश सदस्य भाजपा अजा मोर्चा भाजपा तराना ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री डॉ जितेंद्र राठौर जी वरिष्ठ नेता श्री वासुदेव पांडे जी एसडीएम एकता जायसवाल जी नायब तहसीलदार श्री मती सोनम भगत जी कायथा थाना प्रभारी श्री प्रदीप राजपूत जी बंशी चोध री जी कृष्णा राठौर आदि उपस्थित थे। #कोरोना_से_जंग_जीतेंगे_हम #IndiaFightsCorona #MPFightsCorona
