सहकारी कर्मियों का एलान,6 मई से जाएंगे हड़ताल पर
देवास। सहकारी समिति के कर्मचारियों ने 6 मई से हड़ताल का एलान कर दिया है । कर्मचारियों ने कहा है कि वह अपनी लंबित मांगों का निराकरण कराने लंबे समय से गुहार लगा रहे है । लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है । सहकारी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कुँवर हरेंद्र सिंह सेंधव ने बताया कि प्रदेश के सभी सहकारी कर्मचारी 6 मई से हड़ताल पर जा रहे है । संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीएस चौहान के आह्वान पर कर्मचारियों ने यह फैसला लिया है । इस कोरोना महामारी में जिले और प्रदेश में कार्य के दौरान सैकड़ों कर्मचारी की हो चुकी है मृत्यु हो चुकी है। सहकारिता मंत्री ने 45 दिवस की समय अवधि देने के बावजूद कर्मचारियों की मांग पूरी नही की। गौरतलब है कि संक्रमणकाल और साथ ही जिले में चल रहे गेहूं उपार्जन कार्य के दौरान सहकारी कर्मियों के हड़ताल पर जाने से कार्यों में व्यवधान के पूरे आसार बनते दिख रहे है । यदि कर्मचारियों की हड़ताल शुरू होगी तो जिले भर में राशन वितरण की व्यवस्था भी प्रभावित हो जाएगी। प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि संघ अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दे चुका है।
