मां को एम्बूलेंस छोड़ गई, रोते बेटों कोअसहाय देख वाल्मिकी महापंचायत ने सम्पन्न करवाई अंत्येष्टि

देवास। इस कोरोना आपदा मैं कई मार्मिक दृश्य देखने को आ रहा है ऐसा ही सोमवार को अमलतास अस्पताल में चम्पाबाई पति दरियावसिंह निवासी बड़ी चूरलाय, हालमुकाम 36 जय बजरंग नगर की मृत्यु हो गई। चम्पाबाई के शव को अमलतास अस्पताल की एम्बूलेंस मुक्तिधाम छोड़ गई। मृतात्मा चम्पा बाई के दो बेटे अनिल पाटीदार, सुनील पाटीदार, काका रूपचन्द पाटीदार और उमेश पाटीदार को मुक्तिधाम पर कुछ समझ नही आ रहा था आखिर करे तो क्या करें। दोनों का माॅ के शव के पास खड़े होकर रो-रोकर बुरा हाल था। इसी दौरान वाल्मिकी महापंचायत के सदस्यगण स्वर्गीय रमेश सांगते निवासी गीता भवन कालोनी का दाह संस्कार करने आए हुए थे। वाल्मिकी महापंचायत के पटेल राजू पहलवान सांगते, पटेल कैलाश सांगते, पटेल संजय सांगते, ओमप्रकाश पथरोड़, राजू बंजारे, अजय सांगते नेता और रामू मामा गोसर ने शव के पास रोते हुए अनिल पाटीदार, सुनील पाटीदार को देखा और उनसे कठिनाई पूछते हुए दाह संस्कार की व्यवस्था करवाकर लकड़ी, कण्डे जमाकर पूरे विधि विधान से स्वर्गीय चम्पा बाई की अंत्येष्टि सम्पन्न करवाई।

You may have missed