सोशल मीडिया के माध्यम से टीम हेलो ! देवास कोरोना पीड़ितों की कर रही मदद
देवास। कोरोना संकट महामारी संक्रमण काल में जनसेवा कार्य करने में अलग अलग समाजसेवी पीड़ितों की मदद में लगे है। टीम हेलो ! देवास के सदस्य रणवीरसिंह चौहान ने बताया टीम के सदस्य सहित देवास शहर के कही युवा जन हमारे साथ सेवाकार्य में लगे है जो कि हमारी सोशल मीडिया (टेलीग्राम ) के पेज ‘ कोरोना हेल्प डेस्क देवास ‘ से लोगों की हर सम्भव मदद रहे हे । श्री चौहान ने बताया शहर के व सुदूर अंचलों से आने वाले पीड़ितों के कई परिजनों को जानकारी नही होती है, कि कहां पर ऑक्सीजन, सिलेंडर व बेड मिलेगा। परिजनों को परेशानी न हो इसलिए , इंस्टाग्राम व वाट्सप ग्रुप बनाकर जानकारी एकत्रित कर आने वाले नम्बरों की टीम के सदस्यों द्वारा वेरिफाई करने के बाद पीड़ितों को ऑक्सीजन सिलेंडर, फ्लोमिटर, व बेड की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जा रही है। दूसरी जगह सिलेंडर उपलब्ध कराने के साथ ही टीम सदस्यों द्वारा सोमवार को एक सिलेंडर खरीद लिया गया है , जिसे कोरोना पीड़ितों की सेवा में निःशुल्क लगाया जाएगा। टीम का सभी नगर वासियों से निवेदन है की यदि किसी के घर में कोई कोविड-19 के पेशेंट ठीक हो चुके हो और उनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर, इनहेलर मशीन या ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हो ओर आप उसे सेवा मे देना चाहे तो हमसे सम्पर्क करे। कोरोना पीड़ित मरीज़ या कोई पीड़ितों की मदद करना चाहे तो टीम हेलो! देवास से इन नम्बर पर सम्पर्क करे – 89627 48593 , 70242 64123 , 7000152525 .
