हनुमान मंदिर में सर्वधर्म समाज द्वारा यज्ञ हवन व जाप किया गया। निरन्तर पांच दिन तक जाप होगा
देवास। ग्राम नागदा साप्रदायिक एकता व सद्भावना की मिशाल है। सर्वधर्म समाज द्वारा देश मे कोरोना महामारी संक्रमण से मुक्ति के लिए शनिवार को वार्ड क्रमांक 45 ग्राम नागदा हनुमान मंदिर में पंडित मनीष दुबे द्वारा उपस्थित सर्वधर्म समाज के धर्मप्रेमियों से यज्ञ हवन में मंत्रोचार द्वारा आहुति दिलाकर हनुमानजी का अभिषेक कर जाप किया गया। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी वर्गों के नागरिकों द्वारा यज्ञ हवन में भाग लिया। भगवान हनुमान जी महाराज का बाधा निवारण हेतु हवन पूजन कर मंगलकामनाएं की गई की कोरोना संक्रमण महामारी के इस दौर में नागदा व देशवासियों की रछा करें। सभी को स्वस्थ रखें। इस कामना से आज सभी लोगों ने मिलकर भगवान का विशेष पूजन किया। हवन के साथ ही पांच दिन तक निरन्तर जाप किया जाएगा। पुजन पंडित मनीष दुबे के द्वारा संपन्न होगा। हवन पूजन में वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्षद कैलाश पटेल, पूर्व पार्षद घनश्याम पटेल, पूर्व पार्षद व नेता प्रतिपक्ष विष्णु मोदी, हुसैन शेख, दीपक मालवीय,भेरू चौहान, भरत चौहान, हाजी इकरार शेख, सदर साहब, जगदीश कुमावत, बलराम मोदी, ईन्दर चोधरी, छोगालाल एरवाल, राधेश्याम झंवर, गोपाल पटेल, बद्री पटेल आदि का सराहनीय सहयोग रहा। यह जानकारी दीपक मालवीय ने दी।
