छोटी सी उम्र में विशाल प्रजापति (नेता) बन रहे युवाओ के लिए आदर्श

देवास। ऐसे तो कई ऐसे महापुरूषो के नाम है जो युवाओ के लिए आदर्श है। जिन्हें युवा हर वर्ष उनकी जन्म जयंती पर पूजकर स्मरण करते है । महाराणा प्रताप और वीर शिवाजी को आदर्श मानकर उनके पद चिन्हों पर चलकर देवास शहर में छोटी सी उम्र में कई धार्मिक और सामाजिक कार्य करने वाले विशाल प्रजापति जो युवाओ के लिए आदर्श बनते जा रहे है । विशाल पिछले 5 वर्षों से सेकड़ो युवाओ के साथ मिलकर धार्मिक और सामाजिक कार्य कर रहे है। फिलहाल ये अखण्ड हिन्दू सेना मध्यप्रदेश के प्रांत मीडिया प्रभारी के दायित्व पर है । फिलहाल लॉक डाउन में देवास शहर और अन्य जिलों में भी जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है उन्हें ऑक्सीजन की व्यवस्था करवा रहे है । इतनी सी उम्र मे इतने सामाजिक कार्य करना जो कि युवाओ के प्रति आदर्श दायक है। विशाल प्रजापति से सिख लेकर ऐसे युवा जो दिनभर मोबाईल, टीवी और अन्य ऐसे कार्य मे लगे रहते है जो कि नुकसान दायक है ।उन सबको छोड़कर समाजहित के कार्य मे योगदान देना चाहिए।

You may have missed