मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने प्रदेश के आव्हान पर अपनी 19 सूत्रीय मांग के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम दिया। ज्ञापन राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु वर्मा के नेतृत्व में दिया ज्ञापन का वाचन जिलाध्यक्ष अश्विन सूर्यवंशी ने किया। ज्ञापन में मुख्य रूप से शासकीय कर्मचारी रोकी गई वेतन वृद्धि का शीघ्र भुगतान, केंद्र समान शिक्षक की योग्यता अनुसार पदनाम वेतन, रुकी हुई अनुकंपा नियुक्ति आवेदनों का शीघ्र निराकरण ,शासकीय कर्मचारियों के पदोन्नति ,लिपिक वर्ग वेतनमान विसंगतियां माननीय रमेश चंद शर्मा की रिपोर्ट अनुसार तत्काल की जाए ,ग्रामीण सचिव और उद्यान अधिकारी को सर्वेयर समान वेतन सहित 19 मांग के लिए ज्ञापन सौंपा गया। जहां मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री संजय शर्मा ,आशुतोष धारीवाल जिला सचिव ,राजेश वर्मा जिला कोषाध्यक्ष ,बापू जोगलेकर, दीपक राय ,महेश राठौड़ ,अशोक उईके, धर्मेंद्र कानूनगो ,संतोष बरोलिया, विनय गोखे, हरि वाघ, ओम प्रकाश जाधव ,दिनेश जिनवाल महेश मकवाना सहित शासकीय कर्मचारी मौजूद थे कर्मचारियों ने पूर्ण रूप से नियमों का पालन किया ।
