24किमी रन कर के बीजापुर में हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी खिलाड़ियों ने
एथलेटिक्स कोच जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 24जवान वीरगती को प्राप्त हो गए इसके लिए भारत माॅ के अमर सपूतों को ए आई एम देवास रनिंग ग्रुप एवं देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के खिलाडियों ने 24km रन कर के विनम्र श्रद्धांजलि दि उपस्थित रहे देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव श्री अनिल श्री वास्तव एवं ए आई एम देवास रनिंग ग्रुप के सदस्य चन्द्र शेखर तिवारी,अर्पिता जैन,आरती दायमा,सलोनी वर्मा,रीना पटेल,सुभाष चावडा सहित खिलाड़ियों ने भाग लिया।
