*विकलांग बल मध्यप्रदेश जिला इकाई श्योपुर द्वारा साफा एवं माला पहनाकर किया विधायक बाबू जंडेल का सम्मान
श्योपुर विकलांग बल मध्यप्रदेश जिला इकाई श्योपुर द्वारा आज श्योपुर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का उनकी विधायक कुटिया पर जाकर विकलांग बल श्योपुर के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों द्वारा सम्मान किया विकलांग बल मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद पाठक ने बताया की मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के पहले बाबू जंडेल ऐसे विधायक है जिन्होंने विकलांगों को अपने विधायक निधि फंड से स्कूटी प्रदान की है और विकलांगों की भावनाओं को समझते हुए की विकलांग कोई भी भारी भरकम कार्य करने में अक्षम होते है ऐसे विकलांगों को आत्मनिर्भर और अपना कार्य खुद कर सके विधायक महोदय ने हर वर्ग के विकलांगों को आठ पेट्रोल से चलने वाली स्कूटी प्रदान की है और विधायक बाबू जंडेल द्वारा विकलांग बल मध्यप्रदेश को यह आश्वासन दिया है की आगे भी वो अपने विधायक निधि फंड से विकलांगों को हर वर्ष स्कूटी प्रदान करते रहेंगे विधायक बाबू जंडेल द्वारा यह बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है आज तक प्रदेश के किसी विधायक या सांसद ने विकलांगों के बारे में नही सोचा श्योपुर के पहले ऐसे विधायक है जो विकलांग हित के बारे में सोचते है और आगे भी सोचते रहेंगे इस मोके पर विकलांग बल मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद पाठक, चंबल संभागीय सचिव अफसार अहमद, श्योपुर जिलाध्यक्ष किशन खंडेलवाल, जिला उपाध्यक्ष धारा सिंह मीणा, विक्की दीक्षित, मुकेश मीणा, श्रीमती अनीता राठौर, राजेंद्र बैरवा सचिव भरत शर्मा, सहसचिव नुरुल हशन हाशमी, कोषाध्यक्ष संजय वर्मा, कार्यालय मंत्री तोसीफ अंसारी, सोईं ब्लॉक अध्यक्ष धासीराम प्रजापति, रामराज सुमन, विष्णु प्रजापति, भोला बंजारा आदि विकलांग कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे!
