सेवानिवृत्त पर प्राचार्य श्रीमती चित्रलेखा ताप किर को समारोह पूर्वक विदाई दी गई

जाम गोद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य श्रीमती चित्रलेखा तापकिर की सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय में विदाई कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री हीरालाल खुशाल थे अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्री विष्णु वर्मा ने की विशेष अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री देवेंद्र बंसल सहायक संचालक श्री अनिल सोलंकी संकुल प्रभारी श्रीमती राजश्री काले एवं सहायक परियोजना समन्वयक श्री दुबे जी थे सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन किया गया शाल परिवार द्वारा श्रीमती चित्रलेखा तापकिर का शाल श्रीफल एवं उपहार अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया श्रीमती तापकीर द्वारा विद्यालय को मां सरस्वती की मूर्ति भेंट की गई अतिथियों का स्वागत विद्यालय स्टाफ द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन श्री समंदर सिंह परमार द्वारा किया गया एवं आभार श्री पुरुषोत्तम सिंह सिसोदिया ने व्यक्त किया इस अवसर पर श्रीमती तापकि र के जीवन साथी श्री दिलीप तापकिर एवं पुत्र धैर्यशील एवं सत्य शील के साथ उनका परिवार उपस्थित रहे।

You may have missed