एबी रोड़ की दुर्दशा, अस्तव्यस्त यातायात को लेकर फिर न्यायालय जायेंगे एडव्होकेट बापट

देवास। भोपाल चौराहे से जवाहर नगर तक घटिया डिवाइडर निर्माण, जगह-जगह पर टूटी रैलिंग, जवाहर नगर से बावडिय़ा तक बिना किसी मतलब के 4 इंच ऊंचे डिवाईडर वह भी बिना रैलिंग के, अस्पताल, बस स्टेंड और भोपाल चौराहे जैसी अति आवागमन के दबाव वाले स्थानों पर स्टॉप लाइन, जेबरा क्रॉसिंग, स्पीड ब्रेकर नही होने आदि अन्य समस्याओं को लेकर एडव्होकेट राजेंद्र बापट ने नगर निगम आयुक्त को नोटिस भेजा है। नोटिस के माध्यम से श्री बापट ने मांग की है कि डिवाइडर पर लगी टूटी रेलिंग तत्काल दुरस्त की जावे, रेलिंग और डिवाइडर पर रेडियम लाईट लगाएं, जिला अस्पताल, बस स्टैंड, भोपाल चौराहे, माँ चामुंडा माताजी की टेकरी जैसे सभी व्यस्तस्तम चौराहो पर यातायात सिग्नल, स्टॉप लाइन, जेब्रा क्रांसिंग और छोटे स्पीड ब्रेकर जैसी जगह पर तत्काल लगाए जाए। रसलपुर पुलिया की टूटी रैलिंग को दुरूस्त किया जाए। बापट सूचना पत्र के बाद आवश्यकता होने पर न्यायालय की शरण में जायेंगे। एडव्होकेट बापट ने यातायात सुचारू सुरक्षित करने की दृष्टि से निर्देशित करने हेतु नोटिस की प्रति पुलिस अधीक्षक को प्रेषित की है।

You may have missed