एनएसयूआई ने मनाया शहीद दिवस
देवास:-एनएसयूआई पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में स्व तुकोजीराव पंवार विज्ञान महाविद्यालय में शहीद दिवस मनाया। जितेंद्र सिंह गौड़ ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज शहीद दिवस है और देश अपने वीर जवानों को नमन कर रहा है. आज ही के दिन अंग्रेजी हुकूमत ने साल 1931 में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया था. शहीद दिवस के अवसर पर कॉलेज स्टाफ एवं हर्षप्रताप सिंह गौड़,वीरेन्द्र पटेल, विनोद राठौर, सचिन लोवंसी, हर्षराज राठौर, भूपेंद्र पटेल,सूर्या मालवीय आनंद राव, नरेन्द्र चौधरी,योगेंद्र सोलंकी,जितेन्द्र , चेतन वर्मा, विशाल रावत, बालकृष्ण धाकड़, आदि विद्यार्थियों ने ‘आजादी के क्रांतिदूत अमर शहीद वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीदी दिवस पर शत-शत नमन. कर पुष्प अर्पित किए । मां भारती के इन महान सपूतों का बलिदान देश की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा, जय हिंद।
