होली त्यौहर को “मेरा घर, मेरी होली” के तहत घर पर ही मनाए ————- कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए नवीन दिशा निर्देश जारी ———- जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक सम्पन्न
———– देवास, 22 मार्च 2021/ कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाब के संबंध में राज्य शासन द्वारा नवीन दिशा निर्देशों की गाइड लाइन के जिले में पालन हेतु कलेक्टजर श्री चंदमौली शुक्ला की अध्यक्षता में सोमवार को देवास कलेक्टर कार्यालय में स्थित एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक सम्पकन्ने हुई। बैठक में खातेगांव विधायक श्री आशीष शर्मा, हाटपीपल्या विधायक श्री मनोज चौधरी, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, पूर्व महापौर श्री सुभाष शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, एडीएम श्री महेंद्रसिंह कवचे, आयुक्त नगर निगम श्री विशाल सिंह चौहान, सभी समाज के धर्मगुरू, जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। विधायक श्री शर्मा ने सभी से की अपील, कहा सभी पहने मास्क बैठक में विधायक श्री आशीष शर्मा ने देशवासियों, प्रदेशवासियों एवं सभी जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना का संक्रमण फिर से दस्तक दे रहा है। हम सभी को एकजूट होकर इससे लड़ाई लड़ना है। इसके लिए जब भी घर से निकले तो मास्क पहनकर ही निकले। बिना मास्क के घर से ना निकले। उन्होंने कहा कि कोरोना के संबंध में शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पूरा पालन करें। उन्होंने कहा कि इंदौर, भोपाल तथा जबलपुर सहित अन्य जिलों में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। हमें एकजूट होकर लड़ना है तथा मास्क पहनने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाना है। कोरोना के संबंध में जारी गाइड लाइन का पालन करे-विधायक श्री चौधरी विधायक श्री मनोज चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी बड़ा रूप न ले इसके लिए हम सभी “मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क” का ध्येय लेकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि मास्क लगाने से हम अपने को सुरक्षित रखेंगे ही साथ ही अपने परिवार एवं आसपास को लोगों को सुरक्षित रख सकेंगे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि सभी लोग कोरोना के संबंध में जारी गाइड लाइन का पालन करें। पूर्व महापौर श्री सुभाष शर्मा ने आमजन से अपील की है कि कोरोना महामारी से मिलकर लड़ना है। इसके लिए हमेशा मास्क का उपयोग करना है तथा शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करना है। बैठक में सभी धर्मगुरूओं ने भी मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की। “मेरी सुरक्षा- मेरा मास्क” का अनुसरण कर पालन करे-कलेक्टर श्री शुक्ला बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सबसे जरूरी मास्क पहनना है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा “मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क” का नारा दिया है। सभी उसका अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि सभी जिलेवासी मास्क पहनकर ही घरों से निकलें तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि मास्क पहने हुए (सेल्फी) फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करें। उन्होंने यह भी कहा कि घर से निकले तो मास्क पहनकर ही निकलें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों लगेगा स्पॉट फाइन-पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सबसे जरूरी मास्क पहनना है। कोई व्यक्ति जब भी घर से निकले तो सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनकर ही निकले। मास्क नहीं पहनने वालों को स्पॉट फाइन किया जाएगा तथा अस्थाई जेल भी भेजने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी जिले वासी शासन द्वारा जारी कोविड की गाइड लाइन का पालन करे। हाथों को सेनेटाइज करे तथा बार-बार हाथों को धोएं। बैठक में कलेक्टकर ने कहा कि राज्यथ शासन द्वारा प्रदेश में कोविड-19 की संख्याह में विगत दिनों से बढोतरी को दृष्टिगत रखते हुए नवीन दिशा निर्देश जारी किए गए है। नवीन दिशा निर्देशों के तहत कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले में दुकानों एवं व्येवसायिक प्रतिष्ठा नों में रस्सीी के माध्येम से अथवा चूने के गोले बनाकर सोशल डिस्टे सिंग सुनिश्चित कराई जाएगी। साथ ही दुकानों/प्रतिष्ठानों में आने वालों के लिए मास्कट का इस्तेिमाल प्रतिष्ठाथनों द्वारा सुनिश्चित कराया जाएगा। पालन नहीं करने वाले प्रतिष्ठायनों पर जिला प्रशासन द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्री निंग कराई जाएगी। साथ ही पहचान कर इन्हेंो सात दिवस क्वावरेंटाईन रहने के सलाह दी जाएगी। “मेरा घर, मेरी होली” के तहत घर पर ही मनाए होली बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी होली त्यौहार “मेरा घर-मेरी होली” के ध्येय वाक्य के साथ मनाए। होली पर्व पर भीड़ एकत्रित न करे तथा होली खेले तो गुलाल का ही उपयोग करे। पक्के रंग का उपयोग नहीं करे। होली पर्व के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन करे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में मास्कल का उपयोग अनिवार्य किए जाने तथा मास्कक नहीम लगाए जाने वालों पर सौ रूपए जुर्माना किया जाएगा। बैठक में उपस्थित सदस्योंे की सहमति से निर्णय लिया गया कि जिले में मेले तथा अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिले में शादी-ब्याह, सामाजिक एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों की अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति लेना जरूरी होंगी। बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि शादी-ब्याह एवं अन्य कार्यक्रमों में एक साथ 100 से अधिक लोगों की उपस्थिति नहीं होगी। कार्यक्रमों में शासन की नई गाइड लाइन सोसल डिस्टेससिंग का समूचित पालन कराया जाएं। बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने स्व सहायता समूहों द्वारा न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराए जा रहे, मास्क को खरीदने का आग्रह किया। प्रतिदिन 11 बजे एवं 7 बजे बजेगा कोरोना सायरन बैठक में बताया गया कि कोरोना से सतर्कता, सजगता एवं सावधानी बरतने की याद दिलाने के लिए 23 मार्च से कुछ दिनों के लिए प्रतिदिन प्रातः 11 बजे एवं सायं 7 बजे कोरोना सायरन बजेगा। मंगलवार 23 मार्च को सुबह 11 बजे जब कोरोना सायरन बजेगा उस समय सभी लोग अपने-अपने स्थानों पर रुक जाएंगे तथा मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी रखने का संकल्प लेंगे। इसके बाद जन-प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, एनसीसी व एनएसएस के कैडेट्स आदि लोगों को मास्क लगवाएंगे तथा सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करेंगे। वे दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले भी बनवाएंगे।
