*विकलांग बल श्योपुर ने जयस्तम्भ एवं न्यू बस स्टेण्ड पर बांटे निःशुल्क मास्क विकलांगों ने कोरोना से बचाव की दी जानकारी*

श्योपुर विकलांग बल मध्यप्रदेश जिला इकाई श्योपुर ने कोरोना जागरूकता अभियान चलाया शहर के ह्रदय जयस्तम्भ पर एवं न्यू बस स्टेण्ड पर आने जाने वाले राहगीरों को मास्क वितरित कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया तथा अपनी बारी आने पर बेझिझक कोरोना वेक्सीन टीका लगवाने को कहा विकलांग बल श्योपुर द्वारा यह अभियान जयस्तम्भ न्यू बस स्टेण्ड पर चलाया गया विकलांग बल मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद पाठक ने कहा की कोरोना संक्रमण से सावधानी ही बचाव है मास्क नियमित रूप से पहने और ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह से दूर रहे एक दिन चले इस अभियान में विकलांग बल मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद पाठक, चंबल संभागीय सचिव अफसार अहमद, श्योपुर जिलाध्यक्ष किशन खंडेलवाल, जिला उपाध्यक्ष मुकेश मीणा, विक्की दीक्षित, राजेंद्र बैरवा, श्रीमती अनीता राठौर, सचिव संजय वर्मा, कन्हैया राठौर, सोईं ब्लॉक अध्यक्ष घासीराम प्रजापति, रामहरि रावत, संजीव जाटव, शुभम मीणा, रामराज सुमन, विष्णु प्रजापति, रघुवीर गुर्जर, हरिराम गुर्जर, आदि विकलांग कार्यकर्त्ता मौजूद रहे!

You may have missed