अभिषेक चोडिय़ा का सीआरपीएफ में चयन, किया स्वागत
देवास। संस्था श्री सिद्धेश्वर के युवा सदस्य का सीआरपीएफ में चयन हुआ। संस्था प्रमुख मनीष डांगी ने बताया कि इटावा निवासी अभिषेक चोडिय़ा का सीआरपीएफ में चयन हुआ। वे 11 माह की ट्रेनिंग के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पूर्व अभिषेक चोडिय़ा का संस्था के मोहन चौधरी, धीरज छोटे, निखिल खाड़े, चेतन ठाकरे, अमन भावसार, रवि राठौर, शेखर कुल्हारे, हेमंत ठाकरे, रणवीर गोयल, चमन राठौर, अश्विन डांगी, नागेश सेंगर, वीरेंद्र सिसोदिया, पिंटू गवांड़े, अंकित चोड़ीया, अनमोल भाटी, आदर्श डांगी सहित स्थानीय लोगों व स्नेहीजनों ने पुष्पमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
