भाजपा कार्यकर्ता क्या अब अपने कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे______________________________________ श्री वर्मा श्री परमार सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में मनाया जाएगा आज लोकतंत्र सम्मान दिवस । इस अवसर पर निकलेगा तिरंगा मार्च
कांग्रेस = देवास विगत दिनों हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस पक्ष के विधायकों ने पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर एक प्रदर्शन किया जिसमें विधायकों ने ट्रैक्टर को खींचा था जिसमें मैं महिला विधायक भी शामिल थी इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने महिलाओं का अपमान बताते हुए कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन किया था इसी को लेकर देवास में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे और नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन किया था । शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी वह प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने कहा कि अब प्रमाण सहित युवतियों ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के वाचनालय में अपने यौन शोषण की बात कही है नैतिकता और महिला सम्मान ओर चरित्र निर्माण की की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी क्या अब अपने ही कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी और महिलाओं को न्याय दिलाएगी ।हरियाणा में तो बहुत छोटी घटना हुई थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में तो बड़ी ही शर्मनाक घटना हुई है । युवतियां स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से अपना वीडियो बनाकर अपनी व्यथा कह रही है। शर्मसार कर देने वाली इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है । शहर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि जब प्रमाण मौजूद है और युवतियों स्वयं कह रही है तो तत्काल संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाना चाहिए । ___________________2_____________________ श्री वर्मा श्री परमार सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में मनाया जाएगा आज लोकतंत्र सम्मान दिवस । इस अवसर पर निकलेगा तिरंगा मार्च । देवास = 20 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा खरीद-फरोख्त कर बनाई गई सरकार को लेकर इस्तीफा दिया था । इस दिन को शहर कांग्रेस जिला कांग्रेस के द्वारा लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। ब शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि दोपहर 12 बजे भोपाल चौराहा स्थित मीना बाजार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात तिरंगा मार्च प्रारंभ होगा । जिसमें मुख्य रुप से पूर्व मंत्री विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा प्रभारी श्री रघू परमार पर्यवेक्षक श्री योगेश यादव यास्मिन शेरानी जी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगी। शहर के प्रमुख मार्ग कृष्णपुरा नयापुरा जनता बैंक चौराहा सुभाष चौक तीन बत्ती पीठा रोड होते हुए मार्च उज्जैन चौराहा स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पहुंचेगा जहां पर माल्यार्पण के पश्चात एक सभा होगी जिसे वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष अशोक पटेल ने बताया कि तिरंगा मार्च में देवास जिला कांग्रेस के ब्लॉक भंवरासा टोंक खुर्द सोनकच्छ सतवास पीपलरावां हाटपिपलिया बागली कन्नौद खातेगांव डबल चौकी बरोठा सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष अपने साथियों के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे । शहर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओ से अपील है कि वे कार्यक्रम में आवश्यक रूप से उपस्थित रहे हैं। साथ ही सफेद वस्त्र एवं माँक्स आवश्यक रूप से पहनकर आएं । —
