देवास में कोविड वैक्सीन सहायता केन्द्र का शुभारंभ हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वसुदेव कुटुम्बकम की भावना का चरितार्थ किया-राजे

देवास। बुधवार दिनांक 18/03/2021 को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला चिकित्सालय पर देवास विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, द्वारा सहायता केन्द्र का शुभारंभ किया गया जिसके माध्यम से कोविड वैक्सीन लगवाने वालो की मदद की जायेगी। इस अवसर पर विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पंवार ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण अभियान चल रहा है देश में अभी तक 2 करोड़ लोगो को कोविड-19 वैक्सीन लग चुका है तथा वसुदेव कुटुम्बकम की भावना को चरितार्थ करते हुऐ 6.5 करोड़ से अधिक वैक्सीन 47 देशो को भेजी जा चुकी है सभी देशवासी इसके लिये माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन कर रहे है आज हम एक अच्छे काम की शुरूआत कर रहे है इस सहायता केन्द्र के माध्यम से देवास की जनता को सुचारू रूप से वैक्सीन उपलब्ध हो रजिस्ट्रेशन में कोई दिक्कत ना आये ओर सर्टिफिकेट आसानी से मिल सके ओर भी किसी प्रकार की समस्या अगर आती है तो इस सहायता केन्द्र के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इसको हल करने का प्रयास करेंगे अभी वैक्सीन में पहले चरण में 60 से अधिक उम्र के लोग या अन्य बिमारी से पिड़ीत 45 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को वैक्सीन लग रहा है इसमें उनकी सहायता करने के लिये भाजपा के कार्यकर्ता उपलब्घ रहेंगे। इस अवसर पर, ओम जोशी, मनोहर जाधव, मण्डल अध्यक्ष सचिन जोशी, विशाल रघुवंशी, अजय पंडित ,विजयसिंह पवार, हरेन्द्र सेंधव, महामंत्री गणेश पटेल, संतोष पंचोली, जुगनु गोस्वामी, विजेन्द्र राणा, दिनेश शर्मा, अजय तोमर, संतोष जयसवाल, शोभा नायक, माया तिवारी, मधु शर्मा, देवेन्द्र नवगोत्री, राज वर्मा, प्रतीक सौलंकी, नितेश सेन, अखलेश पवार, जितेन्द्र जायसवाल, संकेत राय, सुनिल मंत्री, राजेश बारोड़, अशोक पटेल, राहुल मकवाना, योगेश शर्मा, आलोक साहु, आयुष भुतड़ा, सोनु झाला, संजय राखे, प्रभात कल्याणे, नीरज वर्मा, मनोज गर्ग, महेश नेरनिया, नितेश पाटनकर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान के जिला प्रभारी मनीष पनवार ने किया ओर आभार नगर मण्डल के प्रभारी मण्डल महामंत्री नयन कानुनगो ने किया। उक्त जानकारी भाजपा आई टी सेल जिला संयोजक प्रतीक जोशी ने दी।