बैंक नोट प्रेस पुलिस को मिली बड़ी सफलता,सड़क पर बेजुबान गाय बैल को गाड़ी मे भरकर वध के लिए ले जाने वाले गिरोह के पांच आरोपी तीन देसी पिस्तौल और छुरे के साथ गिरफ्तार , हिंदू संगठन में भी पुलिस की कार्रवाई की सराहना

वह सड़क पर घूमने वाले आवारा बेजुबान गाय बैल को गाड़ी में भरकर ले जाते और फिर उनका वध कर कसाई के हाथो बेच देते। बैंक नोट प्रेस पुलिस ने ऐसे ही गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। मक्सी रोड बाईपास पर सुनिधि गार्डन के पास इन बदमाशों ने गाय को वाहन भरकर ले जाने का प्रयास किया तब पुलिस ने सूचना के आधार पर इनको पकड़ा तो इनके पास से 3 देसी पिस्टल और दो छुरे भी पकड़ाए। पकड़े गए गौ तस्कर मुख्तियार अली पिता साबिर अली उम्र 36 वर्ष निवासी राजकुमार बाग धार रोड चंदन नगर इंदौर दूसरा फिरोज शाह पिता सोनू उर्फ यूनुस शाह उम्र 20 वर्ष मंडला थाना नहा दरवाजा देवास तीसरा अकील काला उर्फ जावेद शेख पिता असलम शेख उम्र 36 वर्ष निवासी गली नंबर 2 जोशीपुरा थाना कोतवाली देवास तीसरा आरोपी अमन उर्फ शैटी पिता युशुफ शाह 19 साल मुक्ति मार्ग देवास पांचवा आरोपी मजीद अंसारी रात में अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से कार क्रमांक एमपी 09 सीजे 8122 से भाग गए थे जिन्हें थाना बैंक नोट प्रेस देवास पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया । इस अपराध में शामिल अकील काला उर्फ जावेद को देसी पिस्टल और जिंदा रहूं सहित गिरफ्तार किया गया । अखिल काला पूर्व में हत्या का आरोपी है जिस पर ₹5000 इनाम घोषित है। अकील काला के विरुद्ध थाना कोतवाली देवास में वर्ष 2015 में गौ हत्या से संबंधित दो अपराध पंजीबद्ध होकर माननीय न्यायालय में विचार धीन हे तथा आरोपी फिरोज शाह और अमन उर्फ शेट्टी आपराधिक रिकॉर्ड थाना नाहर दरवाजे पर जुए व नकबजनी का अपराध दर्ज है। इसके साथ ही आमीन हुसैन पिता आबिद हुसैन उम्र 24 साल नाहर दरवाजा के नीचे पठान कुआं देवास से 1 देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है इस कार्यवाही में बैंक नोट प्रेस थानेदार मुकेश इजारदार , उप निरीक्षक अरुण पीपल दे, सहायक उप निरीक्षक अजय साहनी, मनोज पटेल वह प्रधान आरक्षक महेंद्र राव आरक्षक राम प्रताप सिंह चौहान की सराहनीय भूमिका रही है । पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल ने सभी को 10000 का इनाम की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है यह पहली कार्रवाई है जिसमें पूरा गिरोह एक साथ पकड़ाया है नहीं तो कहीं ना कहीं एक दो सदस्य पकड़ाए हैं बैंक नोट प्रेस पुलिस ने पूरे गिरोह को हवालात की हवा खिलाई है। इस बड़ी कार्रवाई से देवास के हिंदू संगठन ने भी पुलिस अधीक्षक और बीएनपी पुलिस की सराहना की है।