आत्महत्या के लिए पेड़ पर चढ़ा युवक मधुमक्खियों के काटने से हुआ घायल, डायल-100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल

आज को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला अलीराजपुर थाना उदयगढ़ के अंतर्गत ग्राम-बड़ी जुवारी के पास एक व्यक्ति को मधुमक्खियों ने काट लिया है जो आत्महत्या करने के लिए पेड़ पर चढ़ा था । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.03 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक मूल सिंह, सैनिक माधव सिंह और पायलेट भीम सिंह चौहान द्वारा मौके पर पहुँचकर बताया एक व्यक्ति अपने पारिवारिक व निजी कारणों से आत्महत्या करने के लिए पेड़ पर चड़ा हुआ था उसे से मधुमक्खियों ने काट लिया था । घायल व्यक्ति को डायल-100 एफ.आर.व्ही. वाहन की मदद से शासकीय अस्पताल जोबट लाया गया।