कांग्रेस नेता शिवा चौधरी के भिमसी गाव के फार्म हाउस पर भी प्रशासन का चला बुलडोजर, इसके पूर्व केदारेश्वर मंदिर के पास नजूल की जमीन पर बना मकान ध्वस्त किया था और 1 दिन पूर्व ही दो थानों पर 7 प्रकरण दर्ज किए थे, प्रशासन की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई भू माफिया और अपराधी तत्वों में मचा हड़कंप

देवास पुलिस प्रशासन ने आज भू माफिया अभियान में कांग्रेसी नेता शिवा चौधरी का उज्जैन रोड पर गांव भीम सी मैं बना अवैध निर्माण तोड़ दिया। पुलिस प्रशासन की अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है जिससे वह माफिया और अपराधी तत्वों में हड़कंप सा मच गया है। शासन द्वारा भूमाफीयाओ एवं अवैध गतिविधी मंें लिप्त माफीयाओ के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 12.03.2021 को देवास शहर में भुमाफीया के विरूद्व एक बडी कार्यवाही की गई थी जिसमें भुमाफीया कांग्रेश नेता शिवा चैधरी पिता स्व. हीरालाल चैधरी निवासी हैबतराव मार्ग शान्तिपुरा देवास के कब्जे से नावेल्टी चैराहा के पास जूनियर राजवाडे के सामने नजूल की भूमि कुल क्षैत्रफल 1100 स्क्वार मीटर (12000 स्क्वार फीट ) 01 मकान,02 बाडे से अतिक्रमण हटाया व गिराया गया तथा केदारेष्वर मंदिर से भी अवैध कब्जा हटाया व मंदिर से लगी दुकानो को सील किया। जिसकी कुल किमत लगभग 7 करोड रू है। जिला प्रषासन की इस सफल कार्यवाही से शहर वासीयो मंें संतोष व्याप्त हुआ जिसके चलते कार्यवाही के 48 घंटे के भीतर 7 नई षिकायते सामने आई जिसमें थाना औघोगिक क्षैत्र पर 01 व थाना कोतवाली पर 06 प्रकरण पंजीबद्व किए गए। लगातार माफीया विरूद्व मुहीम में एवं सफल कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारी श्री चंद्रमौली शुक्ला कलेक्टर देवास,श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डाॅ षिवदयाल सिंह के मार्गदर्षन में एसडीएम प्रदीप सोनी, तहसीलदार पूनम तौमर, सीएसपी विवेक सिंह चैहान, डीएसपी किरण शर्मा, थाना प्रभारी औघोगिक क्षैत्र अनिल शर्मा,थाना प्रभारी कोतवाली योगेन्द्र सिंह यादव की मुख्य भूमिका रही। अब पुलिस प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई के बाद अपराधी तत्वों में हड़कंप है । पिछले 2 वर्षों में अभी तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में भू माफिया और अपराधी तत्व कम से कम अपराध करने से दूर रहेंगे परंतु क्या यह अभियान निरंतर पुलिस प्रशासन इमानदारी से चला पाएगा जिले में अभी बहुत से भू-माफिया और अपराध की दुनिया में रातो रात रोडपति से करोड़पति बने माफियाओं का अपना राज है मध्य प्रदेश सरकार शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाए जा रहे अभियान में क्या आप प्रभावशाली सफेदपोश वह चेहरे भी सामने आएंगे जिन पर पुलिस अभी तक कार्रवाई करने में सोचती थी।