बरसता पानी भी नहीं रोक सका संकल्प भरवाने का जिला अध्यक्ष का संकल्प
बरसता पानी भी नहीं रोक सका संकल्प भरवाने का संकल्प जिला अध्यक्ष का भाजपा जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना प्रधानमंत्री मोदी जी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम, लिया आत्मनिर्भर भारत का संकल्प देवास। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रायसिंह सैंधव ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मासिक संवाद कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें संस्करण को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद बजरंगलाल बैरवा के निवास पर देवास विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 278 पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुना। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायक विचारों को ध्यानपूर्वक सुना गया और उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इसी क्रम में जिले के सभी बूथों पर भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण किया गया। ‘मन की बात’ के उपरांत भाजपा जिला अध्यक्ष ने बूथ क्षेत्र में घर-घर संपर्क अभियान चलाकर 100 से अधिक स्वदेशी संकल्प पत्र भरवाए और नागरिकों के साथ मिलकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लिया। इस अवसर पर अर्जुन चौधरी, विजय गहलोत, राजा अकोदिया, दुर्गेश चिल्लोरिया, जुबेर लाला, बजरंगलाल बैरवा, सुशील परमार, रमेश चंद्रावत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं बूथ समिति सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।
