खाटू श्याम मंदिर में चोरी करने वाले आरोपियों को थाना भौंरांसा पुलिस ने किया गिरफ्तार, पहले मंदिर की रेकी की और फिर की वारदात, सीसीटीवी फुटेज और पुलिस की सक्रियता से पकड़े गए

कैसा समय आ गया है कि चोर मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे हैं और भक्तों की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं लेकिन पुलिस भी काम नहीं है ऐसे ही खाटू श्याम मंदिर में चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने बहुत जल्द जल्द पड़कर हालात की हवा खिला दी है। यह चोरी की वारदात 14 और 15 सितंबर की दरमियानी रात की है जहां खाटू श्याम मंदिर नेवरी फाटा से अज्ञात बदमशों ने मंदिर के पीछे की दीवार को कूदकर मंदिर की दानपेटी से नगदी चुराकर ले गये थे। मंदिर में चोरी होने से आसपास के लोगों में भी रोष देखा गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका बरामद कर सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी भौरांसा श्रीमती प्रीति कटारे के नेतृत्व में 03 विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य, मुखबिर तंत्र सक्रिय कर मंदिर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज चेक किए गए जिनमें आरोपियों के द्वारा चोरी की घटना कारित करना कैद हुआ । मुखबिर तंत्र की सूचना पर से आरोपियो को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी की घटना की प्लानिंग बनाकर अपराध करना स्वीकार किया। देखिए आरोपियों ने पहले तो 12 सितंबर को आरोपी विशाल विश्वकर्मा, दिनेश प्रजापति एवं माखन दाँगी ने एक एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल से खाटू श्याम मंदिर परिसर की रैकी की। पूरी मंदिर के आसपास की जांच करने के बाद • 14-15 सितंबर की दरमियानी रात को तीनों आरोपी योजना अनुसार मंदिर पहुँचे। •मोटरसाइकिल को फार्म पिपलिया रोड के पास खड़ा कर खेतों के रास्ते मंदिर के पीछे पहुँचे। • माखन दाँगी को मंदिर के पीछे निगरानी हेतु खड़ा किया गया कि कोई आता-जाता दिखे तो सूचना दे। • इस बीच विशाल विश्वकर्मा और दिनेश प्रजापति मंदिर की पीछे की दीवार कूदकर अंदर गये। • दोनों ने मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़ा और उसमें रखे रुपये व अर्जी पर्चियां बोरी में भर लीं। • इसके बाद दोनों आरोपी दीवार कूदकर बाहर आये और वहां से तीनों आरोपी घटना स्थल से भाग निकले। लेकिन सीसीटीवी फुटेज और पुलिस की सक्रियता मुखबिर तंत्र और अन्य तरीके से पुलिस के हाथों से बच नहीं सके और जल्द गिरफ्तार हो गए गिरफ्तार आरोपी 1. दिनेश प्रजापति पिता धन्नालाल प्रजापति उम्र 32 साल निवासी ग्राम पठारी तहसील कुरवई थाना पठारी जिला विदिशा हाल मुकाम 80 फुटा रोड गरीब नगर करोद भोपाल का निवासी है दूसरा काम माखन पिता सौदान सिंह दाँगी उम्र 35 साल ग्राम खाई खेडी थाना अहमदपुर जिला सीहोर हाल मुकान जनता कालोनी करोद भोपाल रहता है। इनके पास से 10139 रुपये ( नोट तथा सिक्के सहित ) ,07 भक्तों की अर्जी पर्चियां तथा घटना के वक्त पहने कपडे बरामद हुए हैं। इस महत्वपूर्ण चोरी का पर्दाफाश करने में सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी भौरासा श्रीमती प्रीति कटारे,उनि राहुल पाटीदार,सउनि संजय तँवर,रवि वर्मा,प्रआर अभिषेक पाण्डे,जितेन्द्र तोमर,नितेश द्विवेदी,बृजेन्द्र मालवीय,राहुल सिंह चावडा,राहुल त्रिपाठी,वीरेन्द्र राजपूत,अशोक चौहान,आर उमेश भदौरिया,राहुल केलिया,सुधीर राजावत,भूपेन्द्र जादौन,दीपक राजपूत,मन्नूलाल वर्मा,नवदीप महाजन,श्यामबिहारी शर्मा, मआर सोनम जोशी एवं सायबर सेल से प्रधान आरक्षक सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही ।

You may have missed