कंपनी से घर जा रहे युवा को दूध वाहन ने मारी टक्कर से दुखद मौत

भोपाल रोड स्थित एक कंपनी में कार्य कर रोजी-रोटी कमाने वाला राज पिता कैलाश नवरंग उम्र 20 वर्ष निवासी कलमा की दुर्घटना में मौत हो गई। कल रात को अपने घर कलमा की और जा रहे था दूध के टैंकर ने सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल राज को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। भोपाल रोड स्थित निजी कंपनी में कार्य करता था। घर में कमाने वाला यही है ।