आरटीओ विभाग का विशेष अभियान 22 वाहनों पर कार्रवाई, राखी त्यौहार को लेकर खाद्य विभाग का जांच अभियान, देवास, कन्नौद एवं खातेगांव में विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमूने लेकर भोपाल राज्य स्तरीय प्रयोगशाला भेजें

देवास कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार देवास जिले में परिवहन विभाग द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान एवं दल द्वारा भोपाल रोड़ एवं इन्दौर रोड़ पर यात्री बसों की जांच की गई। इस दौरान मार्ग में संचालित होने वाली यात्री बसों एवं अन्य व्यावसायिक वाहनों के दस्तावेज परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसीरजिस्ट्रेशन जाँच की गई। साथ ही वाहनों में अग्निशामक यंत्र आपातकालीन द्वार, वीएलटीडी है अथवा नहीं इसकी जाँच की गई। जाँच में दो यात्री बसें बिना परमिट संचालित होते पाई गई। जिन पर चालानी कार्यवाही की गई। इसी प्रकार अन्य वाहनों में भी जाँच करने पर कमियाँ पाई जाने पर चालानी कार्यवाही की जाकर फिटनेस, बीमा एवं ओव्हरलोडिंग की धाराओं में 22 वाहनों से 88 हजार रूपये का राजस्व वसूला गया। जांच कार्यवाही में श्री जसवंतसिंह दौहरे, गोलू पटेल, सरफराज खान, निलेश साल्वे, बाबुलाल देवड़ा, शाकिर खान भगतसिंह भलावी शामिल थे। वर्तमान में वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए परिवहन अधिकारी द्वारा समस्त व्यावसायिक वाहन चालकों से अपील की है कि वर्षाकाल में यात्री बसों का संचालन सावधानीपूर्वक करें तथा पुल- पुलियाओं पर जल भराव होने की स्थिति में वाहन पार ना करें। परिवहन विभाग द्वारा जांच कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
देवास, कन्नौद एवं खातेगांव में विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमूने लेकर भोपाल राज्य स्तरीय प्रयोगशाला भेजें ————-
देवास जिले में त्यौहारों पर मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ नागरिकों को मिले इसके लिए कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवास श्री सुरेन्द्र ठाकुर द्वारा नवीन मिल्क प्रोडक्ट्स से मावा बाटी, मावा एवं मिल्क केक, श्री सिद्धि विनायक रेस्टोरेंट देवास से मावा बाटी, मलाई बर्फी, जोधपुर स्वीट्स मेंढ़की चौराहा देवास से मलाई बर्फी एवं श्री गिरीश सहानी से रजवाड़ी स्वीट्स एवं ग्वाल हलवा (मिल्क केक) के नमूने लिये गये एवं सभी दुकान संचालकों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने एवं फ्रेश एवं ताजी मिठाईयाँ विक्रय करने के निर्देश दिये गये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कैलाश वास्केल द्वारा मेवाड़ा डेयरी खातेगांव से मावा, बाबूजी दूध डेयरी खातेगांव से मावा, घी एवं पनीर, दिलखुश स्वीट्स खातेगांव से मिल्क केक, मावा एवं मावा कतली, राजस्थान स्वीट्स एवं कार्नर खातेगांव से मावा कतली एवं मिल्क केक, राजस्थान मिष्ठान भंडार से मावा कतली एवं बंगाली स्वीट्स के नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती हिमाली सोनपाटकी द्वारा यादव दूध डेयरी एवं मावा भंडार कन्नौद से दही, दूध एवं मावा, शीतलामाता दूध डेयरी कन्नौद से दूध, दही, मधुरम स्वीट्स कन्नौद से मिल्क केक, चॉकलेट पेड़ा, गाठिया एवं सेंव, होटल रामरतन पैलेस कन्नौद से पनीर, बेसन, आटा, तुअर दाल, मैदा एवं चावल के नमूने लिये जाकर सभी नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गये हैं। आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले में निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।