राखी मनाने शाजापुर से इंदौर जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत

आज रसलपुर  ब्रिज निर्माण सड़क पर फिर दुखद हादसा हो गया एक महिला राखी त्योहार के लिए शाजापुर से इंदौर जा रही थी कि अचानक एक अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई।दुखद हादसा उसके बेटे के सामने ही हुआ रोड क्रॉस करते समय। सड़क मार्ग लंबा होने  के कारण बेटे में पहले ही अपनी मोटरसाइकिल उस पार शॉर्टकट तरीके से निकाल ली थी और उसकी माताजी रोड क्रॉस कर बेटे के पास ही आ रही थी शाजापुर निवासी कमला पति दूलेसिंह राजपूत अपने बेटे गोविंद के साथ शाजापुर से बाइक पर इंदौर राखी के लिएजा रही थी। सड़क पर रोड क्रॉस करने के दौरान अज्ञात वाहन ने कमला बाई को टक्कर मार दी। जिसे गंभीर अवस्था में इंदौर जा रहे कुछ युवक कार से नजदीक आदियोगी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने कमला बाई को मृत घोषित कर दिया। कार से युवक जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां मृतिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 108 और अन्य मदद के लिए भी कोई नहीं आया। मृतक महिला के बेटे ने बहुत से लोगों से मदद के मांगी परंतु बहुत देर बाद कुछ युवक उधर से निकले और उन्होंने सहायता की।

You may have missed