ढाबे के पीछे से ड्रग तस्कर धराया, पुलिस नाहर दरवाजे की कार्रवाई,एम डी ड्रग्स बरामद

देवास पुलिस की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है जिससे ड्रग तस्कर में भय स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। जिला देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा ‘‘आपरेशन प्रहार’’ की शुरुआत की गई, जिसके तहत लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कुख्यात अपराधियों की जानकारी प्राप्त कर दिनांक 15 नवंबर से लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज 12 मई को थाना नाहर दरवाजा पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अमन कुरैशी पिता शाकिर कुरैशी उम्र 22 साल निवासी लोहे का पुल कोट मोहल्ला जिला उज्जैन को इन्दौर भोपाल बायपास गुजरात ढाबे के पीछ कच्चे रास्ते से अवैध मादक पदार्थ लेकर खडा हैै जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी नाहर दरवाजा मय फोर्स के तत्काल मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान इन्दौर भोपाल बायपास गुजरात ढाबे के पीछ कच्चे रास्ते पर पहुंचकर मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिये का व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसके कब्जे से एम.डी.(मेफेड्रोन ड्रग) 14.7 ग्राम एवं एक काले लाल रंग की बजाज पल्सर मोटर सायकल जप्त कि गइ्र्र जिस पर अपराध क्रमांक 135/2025 धारा 8/22  ।बज का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । ‘‘गिरफ्तार आरोपी’’ अमन कुरैशी पिता शाकिर कुरैशी उम्र 22 साल निवासी लोहे का पुल कोट मोहल्ला जिला उज्जैन। आरोपी का आपराधिक रिकार्ड प्रदेश के थानों में इस प्रकार है 1 थाना महाॅकाल उज्जैन 241/2017 341,323,294, 506,34 भादवि 02 थाना महाॅकाल उज्जैन 212/2024 21,29,8 छक्च्ै ।बज 03 थाना महाॅकाल उज्जैन 459/2024 25 आम्र्स एक्ट 04 नाहर दरवाजा देवास 135/2025 8/22 छक्च्ै ।बज उक्त प्रकरण की कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में प्रभारी थाना प्रभारी थाना नाहर दरवाजा मंजु यादव, उनि राहुल पाटीदार, प्रआर 425 नितेश, प्रआर.781 रवि सिंह, प्रआर 165 यशवंतसिंह, आर. 676 नवदीप, आर 228 राबिन सिंह, सैनिक 1029 मनीष की सराहनीय भूमिका रही हैं। देवास पुलिस का मादक पदार्थों के विरुद्ध ‘‘आपरेशन प्रहार“ आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।

You may have missed